FaQ प्रश्न एवं उत्तर

आपके सम्भावित प्रश्न एवं उनके उत्तर

वीडियो कैसे देखें / डाउनलोड करें ?

प्रत्येक वीडियो के लिए हमारी ओर से दो वीडियो प्लेयर उपलब्ध कराये गये हैं। Video Player 01 पर सीधे वीडियो देख सकते हैं  तथा Video Player 02 का प्रयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। आप Video Player 01 का प्रयोग करके जब वीडियो देखने का प्रयास करेंगे तो क्लिक करने के बाद आपके इंटरनेट की गति के आधार पर दो से पांच सेकेंड तक प्रतीक्षा करनी होगी।

Video Player 02 का प्रयोग करने पर भी आप उसी पेज पर सीधे वीडियो देख सकते हैं किन्तु वीडियो देखने में आपको कई बार प्लेबैक सीमा की बैंडविड्थ का अतिक्रमण करने के कारण अवरुद्ध होना पड़ सकता है एवं उस स्थिति में वहीं उपलब्ध डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप वीडियो को अपने उपकरण में सुरक्षित कर सकते हैं। दोनों वीडियो प्लेयर का प्रयोग करके आप वीडियो को देख सकते हैं।

वीडियो का कॉपीराइट किसके पास है ?

इस उपकरण में उपलब्ध सभी चित्र और वीडियो श्रीभागवतानंद गुरु (Shri Bhagavatananda Guru) की बौद्धिक सम्पदा के अन्तर्गत सुरक्षित हैं। बहुत से चलचित्रों में सन्दर्भित विषय को समझाने हेतु आंशिक रूप से अन्य लोगों की कॉपीराइट सामग्री का प्रयोग भी किया गया है किन्तु उसका मूल स्वामित्व उनके पास ही सुरक्षित है तथा सन्दर्भ, खण्डन और चर्चा के रूप में अव्यावसायिक प्रयोग हेतु उन अंशों को सम्मिलित करने से यह कॉपीराइट अधिनियम का उल्लंघन नहीं है।

इस एप्लिकेशन का उद्देश्य क्या है ?

विरोधियों के द्वारा निग्रहाचार्य श्रीभागवतानंद गुरु के सोशल मीडिया खातों (जैसे कि फेसबुक एवं यूट्यूब) की अनैतिक तथा अनुचित रिपोर्ट करके उन्हें प्रतिबन्धित किए जाने की स्थिति में भी वीडियो सुरक्षित रहें तथा उन्हें देखा तथा डाउनलोड किया जा सके, इस विकल्प के रूप में इस वेबसाइट / एप्लिकेशन का निर्माण किया गया है। यदि सोशल मीडिया खाते सक्रिय हैं तो आप वहीं से इन वक्तव्यों का अवलोकन / साझाकरण कर सकते हैं।

इस एप्लिकेशन में किस प्रकार की निजी सूचना का संग्रह किया जाता है ?

यह एक “रियल टाइम क्रोमियम बेस्ड कॉन्वर्जन एप्प” है जो आपके फोन के किसी भी संवेदनशील डेटा (जैसे कि गैलेरी के फोटो या वीडियो, पासवर्ड, बैंक विवरण, सम्पर्क सूची, कैमरा या लोकेशन एक्सेस आदि) का संग्रह नहीं करता है। यदि आप इस एप्लिकेशन का प्रयोग करते हैं तो वीडियो देखने या डाउनलोड करने के समय आपका ब्राउज़िंग इतिहास, आवश्यक कुकी एवं मेमोरी संग्रहण का विवरण अस्थायी एवं सुरक्षित रूप से प्राप्त किया जाता है।

इस एप्लिकेशन की विज्ञापन नीति क्या है ?

हम इस उपकरण के अन्तर्गत वर्तमान में Google की Adsense सेवा का प्रयोग कर रहे हैं। इसमें सट्टेबाजी, नशा, यौन तथा सेक्स विज्ञापन, भ्रामक रिलिजियस विज्ञापन, अश्लीलता के विज्ञापन आदि आठ श्रेणियों को प्रतिबन्धित रखा गया है फिर भी आपको अपने ब्राउज़िंग इतिहास के आधार पर ऐसे कुछ विज्ञापन दिख सकते हैं जिसपर हमारा नियन्त्रण न हो। उस स्थिति में विज्ञापन की दाहिनी ओर ऊपरी कोने में दिए विकल्प का प्रयोग करके आप विज्ञापन की रिपोर्ट कर सकते हैं। आपसे इस उपकरण का प्रयोग करने के बदले किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है किन्तु यदि आप कोई आर्थिक सहयोग निवेदित करना चाहते हैं तो फुटर एरिया में उपलब्ध विवरणों का प्रयोग कर सकते हैं।

Share Options
0Shares